बनी ठनी (राधा)


निहाल चंद

किशनगढ़ शैली

अर्थ - सजी धजी 

16 वी शताब्दी मे बना

नागरी दास (राजा सावंत सिंह ) की प्रेमिका।

नागरी दास की कविताओं को आधार बनाकर निहालचंद  ने चित्रण किया ।

बनी ठनी किशनगढ़ शैली का प्रतीकात्मक चित्र है।

एरिक डिक्सन ने मोनालिसा की संज्ञा दी।

लंबा नाक, खंजनाकृत नयन

बाए हाथ में कमल की 2 कालिया पकड़ी हुई है

दाए हाथ की दो उंगलियों से चुनरी पकड़ रखी है।

लंबे बाल, पारदर्शी दुपट्टा  जिसकी बॉर्डर सुनहरे रंग का है।

एक बाल की लट गाल पर दिख रही है

पृष्ठभूमि नीले रंग की

बनी ठनी का चित्र डाक टिकट पर 1973 को ।


Bharat  meets rama at chitrakut

राम भरत मिलाप

चित्रकार - गुमान

जयपुर शैली

18 वी शताब्दी

रामायण का दृश्य (कई अलग अलग दृश्यो का अंकन)

चित्रकूट में वनवास के समय भरत श्री राम से मिलने जाते है।

राम और भरत के मुख पर व्यथा और भावो का पूर्ण अंकन

चित्रकूट जंगल में विभिन्न छोटे बड़े वृक्षों का अंकन तथा एक छोटी कुटिया का अंकन।

छोटे कैनवास पर बहुत सारे मानवाकृति

( लगभग 49-50 आकृतिया)

पृष्ठभूमि में कुटिया दिखाई गई है गहरे रंग की।

केले के पेड़ दिखाए गए है

तालाब और कमल के फूल दिखाए गए है।

أحدث أقدم